
राम हमारी पूजा हैं अभिलाषा हैं।
राम हमारे जीवन की इक आशा हैं।।
राम हमारे आदर्शों की थाती हैं ।
राम हमारे अंतर्मन की वाती हैं ।।
राम दया करुणा के अनुपम सागर हैं।
राम हमारी अभिलाषा की गागर हैं ।।
राम हमारे ऋषि-मुनियों के प्राण हैं ।
राम हमारे भारत की पहचान हैं।।
राम हमारे प्राण तत्व का मूल है ।
बिना राम के यह जग सारा धूल है ।।
आओ हम सब श्रीराम की गाथा गाएं।
आज माँ भगवती जगदम्बा की आराधना का समापन दिवस और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम लला का प्राकट्य दिवस है। सभी धर्मावलंबियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं।
#चैत्र_नवरात्रि की नवमीं और श्री रामलला का अवतरण दिवस समस्त पृथ्वी पर सुख, शांति और आरोग्यदायी सिद्ध ही, आज प्रभु से यही प्रार्थना।
श्री राम के चरणों में हम शीश नवाएं ।