Samana Sikho

समाना सीखो किसी का हो जाना सीखो….

समाना सीखो.. किसी का हो जाना सीखो....

सीख सुनहरी पुरखों की, रखना हरदम याद 
किया वक़्त बर्बाद जिन्होंने, हुए वही बर्बाद। 
कठिन काल में वीर कभी भी, पीठ नहीं दिखलाता 
या तो हंसा मोती चुगता, या भूखा ही मर जाता। 
शुभ कर्मों के बिना कभी भी, हुआ नहीं निस्तारा 
जीत लिया मन जिसने उसने, जीत लिया जग सारा।
इस दुनिया का सार एक है, नित्य अबाध रवानी 
अपनी राह बना लेता है, खुद ही बहता पानी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *